No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन।

नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित नशामुक्त भारत अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर (01 जून से 26 जून 2025 तक) कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला भिण्ड में नशामुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रमों/गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और इनसे बचाना है, बल्कि इस अभियान को नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। अभियान के तहत जिले में 01 जून से 26 जून तक अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समझाईश दी गयी तथा बच्चों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत खेल गतिविधियां आयोजित की गईं एवं स्वयं तथा अपने परिवारजनों को नशे से दूर रहने के लिए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।

a

Related Articles

Back to top button