Breaking Newsताजा ख़बरें
हिट एण्ड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत् एक व्यक्ति को 02 लाख रूपये की प्रतिकर के रूप में राशि स्वीकृत।
हिट एण्ड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत् एक व्यक्ति को 02 लाख रूपये की प्रतिकर के रूप में राशि स्वीकृत।
कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने दिनांक 18 अगस्त 2024 को भिण्ड ग्वालियर हाईवे रोड़, ग्राम सर्वा के पास बने पैट्रोल पम्प के सामने गोहद चौराहा जिला भिण्ड पर हुई हिट एण्ड रन (टक्कर मारकर भागना) मोटर यान दुर्घटना के परिणामस्वरूप स्व. किशोरी लाल कुशवाह पुत्र दंगल सिंह निवासी ग्राम सर्वा गोहद चौराहा जिला भिण्ड को हुई घोर उपहति के संबंध में मृतक के विधिक प्रतिनिधि के रूप में राजेन्द्र सिंह पुत्र पिता स्व. किशोरी लाल कुशवाह को प्रतिकर के रूप में राशि रूपये 02 लाख रूपये मंजूर की है।




