मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों के साथ ली प्रेसवार्ता।

मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों से को चर्चा।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों के लिए बनाया गया है मीडिया सेंटर।
मतगणना कक्ष में मोबाईल के साथ नहीं कर सकेंगे प्रवेश-जिला निर्वाचन अधिकारी।
प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना।
भिण्ड 01 दिसम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित शासकीय आईटीआई परिसर लहार रोड़ भिण्ड में किया जाना है। मतगणना के संबंध में जानकारी प्रदाय करने एवं मीडिया कव्हरेज हेतु की गयी व्यवस्थाओं से अवगत कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले के पत्रकारों के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 03 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना दिवस पर सबसे पहले डाक मतपत्रों और ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना प्रारंभ होने के आधे घण्टे तक यदि डाक मतपत्रों की गणना पूर्ण नहीं हो पाती है तो यह गणना जारी रहेगी तथा साथ ही ईव्हीएम मशीन से मतगणना 8:30 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी।
मतगणना स्थल पर प्रवेश के संबंध में दी जानकारी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्राधिकार पत्रधारी व्यक्ति, पत्रकार एवं अधिकारी, कर्मचारी ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे। जिनकी भलीभांति जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। कैमरे के साथ प्रवेश के लिए मीडिया कर्मियों को छूट रहेगी। लेकिन मतगणना कक्ष तक मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे।
विधानसभावार लगाई जाएंगी टेबल।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभावार मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। विधानसभा मेहगांव का प्रथम तल, अटेर, भिण्ड, लहार और गोहद का भू-तल पर मतगणना कक्ष बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 21 और पोस्टल बैलेट टेबल 03, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 21 और पोस्टल बैलेट टेबल 05, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 16 और पोस्टल बैलेट टेबल 03, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 18 और पोस्टल बैलेट टेबल 03 एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अ.जा.) के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 14 और पोस्टल बैलेट टेबल 02 लगाई गई हैं।
पत्रकारों के लिए बनाया गया है मीडिया सेंटर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय आईटीआई परिसर में पत्रकारों द्वारा मतगणना का मीडिया कव्हरेज करने हेतु एक मीडिया सेंटर बनाया गया है। पत्रकारों को मतगणना हॉल में छोटे-छोटे समूहों में ले जाया जाएगा। मतगणना कक्ष में प्रवेश के दौरान पत्रकार साथी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। फोटो वीडियो कैमरे से लिए जा सकेंगे। फोटो वीडियो लेते समय यह सावधानी रखें कि मतगणना की गोपनीयता एवं अनुशासन प्रभावित न हो। उन्होंने मतगणना कव्हरेज के दौरान पत्रकार साथियों से सामंजस्य एवं अनुशासन बनाए रखते हुए आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की है।
उन्होंने बताया कि शासकीय आईटीआई परिसर में प्रातः 06 बजे से प्रातः 08 बजे तक प्रवेश किया जा सकेगा।




