No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम मुस्तरी में हुआ कूप जीर्णोद्धार एवं डग वेल रीचार्ज पिट कार्य।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम मुस्तरी में हुआ कूप जीर्णोद्धार एवं डग वेल रीचार्ज पिट कार्य।

रीचार्ज पिट से सार्वजनिक कूप के जलस्तर में होगी वृद्धि।

राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले भर में जल संरचनाओं का निर्माण, संरक्षण व संवर्धन, जीर्णोद्धार, जल संरचनाओं को सहेजने एवं संवारने का कार्य, साफ-सफाई कर उन्हें आकर्षक और उपयोगी बनाने का कार्य एवं रंग रोगन कर उन्हें निखारने का कार्य भी किया जा रहा है। इससे इन प्राचीन जल संरचनाओं को पुर्नजीवन मिला है।
इसी क्रम में जनपद पंचायत मेहगांव की ग्राम पंचायत मुस्तरी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के तहत कूप जीर्णोद्धार एवं डग वेल रीचार्ज पिट कार्य किया गया। कूप का रंग रोगन करने से अब ग्राम के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इस रिचार्ज पिट के निर्माण से ग्राम मुस्तरी के सार्वजनिक कूप के जलस्तर में वृद्धि होगी। रिचार्ज पिट में बारिश के पानी को इकट्ठा किया जाता है। यह पानी धीरे-धीरे जमीन के अंदर चला जाता है। यह प्रक्रिया भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे कुएं, बोरवेल और हैंडपंप जैसे जल स्रोत सूखते नहीं हैं और उनमें पानी की उपलब्धता बनी रहती है।

a

Related Articles

Back to top button