No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

“समाधान आपके द्वार” कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पैरालीगल वॉलेंटियर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पैरालीगल वॉलेंटियर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

उच्च न्यायालय विधिक सेवा समित ग्वालियर के निर्देशानुसार 24, फरवरी, 2024 को ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है इसी तारतम्य में राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के मार्गदर्शन में ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना के पंचम चरण के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पैरालीगल वॉलेंटियर्स के साथ बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हिमांशु कौशल द्वारा उक्त योजना के बारें में विस्तारपूर्वक समझाया गया तथा समस्त उपस्थितजन को समझाया गया कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से हम न्यायालय, राजस्व, वन विभाग, विद्युत विभाग, नगरपालिका, पुलिस विभाग आदि के मामलों का निराकरण कराये जाने का प्रयास कर सकते है।
सचिव द्वारा बताया गया कि कुटुम्ब न्यायालय भिण्ड द्वारा प्रेषित किए गए राजीनामा योग्य 100 प्रकरणों के निराकरण कराए जाने हेतु हमें प्रयास करना है इस हेतु समस्त पैरालीगल वॉलेंटियर्स को 100 प्रकरणों की सूची सौंपी गई एवं उन्हें निर्देशित किया गया कि हमें यह प्रयास करना है कि किस तरह से हम अधिक से अधिक संख्या में उक्त प्रकरणोें का निराकरण कर सके इस हेतु पक्षकारगण के घर-घर जाकर उन्हें उक्त योजना के बारें में जागरूक करना है जिससे कि वे अपने प्रकरण को समाधान आपके द्वार योजना के माध्यम से निराकृत करवा सके।
समाधान आपके द्वार योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उपस्थित समस्त पीएलव्ही को ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना के 100-100 पेम्पलेट्स प्रदाय किए गए जिससे कि वे सुदूर व ग्रामीण अंचलों में जाकर आमजन को पेम्पलेट्स वितरित कर, उक्त योजना के बारें में जागरूक कर सकें एवं उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान कर सकें।

a

Related Articles

Back to top button