नालसा डॉन योजना, 2025 अंतर्गत ड्रग मुक्त भारत के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर संपन्न।

नालसा डॉन योजना, 2025 अंतर्गत ड्रग मुक्त भारत के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर संपन्न।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार तथा उमेश पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में ग्राम काशीपुरा एवं ग्राम चरथर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित देवेश शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, भिण्ड द्वारा नालसा नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अनैतिक तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्ीय दिवस के अंतर्गत नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ित योजना और नालसा मादक द्रव्य दुरूपयोग के पीड़ितों के लिए सेवाएं और मादक द्रव्य उन्मूलन योजना अंतर्गत उपस्थित ग्रामीणजन को नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस दौर में किशोर अवस्था में बालक नशे की तरफ बड़ी आसानी से अग्रसर हो जाता है। इस उम्र में बालक में समझने-बूझने की क्षमता कम होती है तथा वह अपने साथियों के साथ मिलकर नशे जैसे बीड़ी, तम्बाकू, सिंगरेट, गुटका आदि से शुरूआत कर ड्रग सेवन तक पहुंच जाता है। ऐसा करते हुए वह जाने-अनजाने में विभिन्न प्रकार के अपराधों को कारित करता है। अतः सभी आमजनों को नशे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। हमें नशा उन्मूलन के बारें अपने आस-पास के आमजनों को जानकारी देनी चाहिए एवं उनकी इस लत को छुड़ाने में उनका प्रयास करना चाहिए। उक्त अवसर पर अजय कुमार त्रिपाठी, डिप्टी चीफ एवे ग्राम के सरपंच एवं सचिव तथा ग्रामीणजन एवं सुमित यादव, ब्रजेन्द्र कुमार, पीएलव्ही भिण्ड उपस्थित रहे।




