No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

एसडीएम ने किया उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण,उचित मूल्य दुकान मूरतपुरा प्रभारी को दिया नोटिस।

एसडीएम ने किया उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण,उचित मूल्य दुकान मूरतपुरा प्रभारी को दिया नोटिस।

एसडीएम लहार विजय सिंह यादव द्वारा उचित मूल्य दुकान नोधा, बसंतपुरा, मूरतपुरा एवं बोनापुरा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम नोधा में एसडीएम लहार ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बताया कि नगर परिषद रौन का कचरा बड़ी मात्रा में ग्राम की सीमा पर डाला जाता है, जिसकी बदबू की वजह से ग्रामीणों को निकालने में बहुत परेशानी है, एसडीएम लहार ने मौके से ही जनपद सीईओ को निर्देशित कर ग्राम नोधा का भ्रमण कर ग्रामीणों की शिकायत का उचित एवं प्रभावी निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही नगर परिषद रौन सीएमओ संतोष सिहारे को निर्देशित कर आगामी सात दिवस के भीतर कचरे का उचित निस्तारण के निर्देश दिए।
एसडीएम लहार ने मूरतपुरा उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया, जहां शासन से प्राप्त खाद्यान्न एवं वितरण उपरांत शेष स्टॉक का मिलान किया जिसमें वितरण उपरांत स्टॉक से 10 क्विंटल चावल कम पाया गया, जिस पर एसडीएम ने उचित मूल्य दुकान प्रभारी को नोटिस जारी कर उक्त अनियमितता का जवाब मांगा है। साथ ही उचित मूल्य दुकान मूरतपुरा पर ही एसडीएम ने 10 किलोग्राम नमक को रखकर तोल कांटे पर तोला तो उसका वजन 10 किलोग्राम की वजाय 10 किलो 400 ग्राम पाया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि तोल मशीन में गड़बड़ है।
एसडीएम लहार ने मौके से ही नापतोल निरीक्षक सौरभ शर्मा को निर्देशित कर सात दिवस में समस्त तोल मशीनों का परीक्षण कर उन्हें सही करने के निर्देश दिए।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने सभी राशन दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वह दिवाली त्योहार के पूर्व उपलब्ध हितग्राहियों को खाद्यान्न का 100 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें।

a

Related Articles

Back to top button