दुष्कर्म के मामले मे 5 माह से फरार चल रहे आरोपी को दबोह पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

भिंड जिले की दबोह पुलिस को सफलता मिली है, दरअसल 7 अगस्त 24 को फरियादी ने थाना दबोह पर आकर नाबालिक बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट की थी उक्त रिपोर्ट पर संदेही आरोपी के बिरूध्द थाना दबोह पर अपराध क्र 158/24 धारा 137 (2) BNS का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस ने नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना करने बाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना दबोह पर दिनांक 07.08.24 को फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 158/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. का पंजीबध्द किया गया बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहर्ता की दस्तयाबी व संदेही की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर सभी संभावित स्थानों पर दबिश देकर अपहर्ता की दस्तयाबी के हरसंभव प्रयास किये गये दिनांक 15.10.24 को अपहर्ता को दस्तयाब कर पीडिता के न्यायालय बयान कराये गये जिस पर आरोपी के बिरुध्द 96, 65 (1) बीएनएस, 5 (N) /6 पोक्सो एक्ट की ईजाफा की गई मामले मे आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के हरसंभव भरसक प्रयास किये गये बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा को एक टीम गठित कर मामले के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सख्त निर्देश दिये गये थे तब थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा के द्वारा अपनी टीम के साथ आरोपी की तलास की गई। जिसे आज दिनांक 07.01.25 को मुराबली पुल के पास दबोह लहार रोड से गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ की उसने जुर्म करना स्वीकार किया बाद गिरफ्तार सुदा आरोपी को न्यायालय लहार मे पेश किया गया है।सराहनीय भूमिका -उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरी० राजेश शर्मा, सउनि शिवदयाल नागर, प्र.आर. 731 राकेश गोयल, आर. 427 रजत राय, आर. 477 अजय रजक, आर. 37 रमाकांत की सराहनीय भूमिका रही है।




