ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, 22 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत।

ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, 22 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें तहसीलदार दीपक शुक्ला,सीडीपीओ अजय देव जाटव, बीएमओ विजय शर्मा एवं अनिल शर्मा , बीईओ लहार एवं रोन विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. प्रफुल्ल सिंह कुशवाह तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दस्तक अभियान की योजना एवं क्रियान्वयन पर चर्चा करना था।
यह अभियान 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 16 सितंबर तक चलेगा। अभियान के तहत कम्युनिटी एवं संस्था स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कम्युनिटी स्तर पर आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम के माध्यम से सत्र स्थल पर सेवाएं दी जाएंगी। जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें मॉप-अप के दौरान अगले दिन घर-घर जाकर सेवाएं दी जाएंगी।
इस अभियान में बच्चों को ओआरएस और जिंक टैबलेट वितरित की जाएंगी, साथ ही एनीमिया की जांच भी की जाएगी। यदि कोई बच्चा गंभीर रूप से एनीमिक पाया जाता है तो उसे त्वरित रूप से उचित संस्थान पर रेफर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुपोषण और निमोनिया की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
*दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाना है, ताकि हर बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित बचपन की ओर अग्रसर हो सके।*
बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम एवं मीजल्स-रूबेला (एम.आर.) उन्मूलन के अंतर्गत बीते माह लहार ब्लॉक में आयोजित विशेष टीकाकरण सत्र एवं एम.आर. कवच की भी समीक्षा एसडीएम लहार विजय यादव के द्वारा की गई थी बैठक उपरांत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पैरामीटरों में बेहतर सुधार हुआ है इन सत्रों के सफल क्रियान्वयन के लिए बीएमओ एवं बीपीएम लहार की सराहना की गई। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर टीमों ने समर्पण के साथ कार्य कर अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण का लाभ पहुँचाया।
*एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान में* *बढ़* – *चढ़कर भाग लें* *और अपने बच्चों को दस्तक अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं का भरपूर लाभ दिलवाएं।*
यह अभियान न केवल बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि स्वस्थ समाज की नींव रखने का प्रयास भी है।
एसडीएम विजय यादव ने बताया कि वह इन शत्रों का स्वयं निरीक्षण करेंगे और यदि कोई भी लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी




