No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिण्ड शहर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ 19 अप्रैल को नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  राकेश शुक्ला करेंगे।

भिण्ड शहर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ 19 अप्रैल को नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  राकेश शुक्ला करेंगे।

औपचारिक समारोह कम्युनिटी हॉल भिण्ड में होगा आयोजित।

विदेश मंत्रालय एवं डाक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भिण्ड शहर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र दिनांक 19 अप्रैल 2025 को खोला जा रहा है। इस कार्यालय से भिण्ड एवं दतिया जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के अन्य समीपवर्ती जिलों की जनता भी लाभान्वित होगी। इस कार्यालय का शुभारम्भ मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा एवं भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय की अध्यक्षता में तथा विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, म.प्र. परिमंडल भोपाल विनीत माथुर, संयुक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी विदेश मंत्रालय नई दिल्ली डॉ. के.जे. श्रीनिवास, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) म.प्र. परिमंडल भोपाल पवन कुमार डालमिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल शितांशु चौरसिया, अधीक्षक डाकघर चंबल संभाग मुरैना डी.एस. चौहान एवं गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित रहेंगे। इसका उद्घाटन कार्यालय भिण्ड मुख्य डाकघर, बजरिया मोहल्ला भिण्ड में होगा एवं इसका औपचारिक समारोह का आयोजन कम्युनिटी हॉल भिण्ड, सैनिक बोर्ड के पास दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच होगा।

a

Related Articles

Back to top button