No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

किसी भी प्राकृतिक आपदा की तत्काल सूचना दें कोटवार, एसडीएम ने ली तहसीलदार एवं पटवारी बैठक।

किसी भी प्राकृतिक आपदा की तत्काल सूचना दें कोटवार, एसडीएम ने ली तहसीलदार एवं पटवारी बैठक।
तहसील मिहोना में सीएम हेल्पलाइन, विभिन्न तहसील कार्यों की समीक्षा एवं वर्षा ऋतु को देखते हुए होने वाली विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में कोटवारो को दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
मुख्य रूप से सीएम हेल्पलाइन के ऊपर चर्चा करते हुए एसडीएम ने पटवारी बार इसकी समीक्षा की एसडीएम ने स्वयं भी कुछ शिकायत कर्ताओं से बात की एवं उन्हें अस्वस्त किया की शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने का प्रयास किया जाएगा .. कुछ पटवारी बाद सूचना भी बैठक से अनुपस्थित रहे एसडीएम ने तहसीलदार अमित दुबे को निर्देशित किया गया नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध उक्त दिवस का वेतन राजसात करने की कार्रवाई करें।
*कोटवारों की समस्याएं सुनी एवं दिए निर्देश*
बैठक में एसडीएम ने तहसील मिहोना के कोटवारों को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु में आकाशीय बिजली गिरने से या जल में डूबने से अतिवृष्टि के कारण मकान क्षति एवं सर्प दंश से मृत्यु संबंधित विभिन्न घटनाएं होती हैं इनमें से किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा में यदि कोई हानि होती है तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित पटवारी एवं तहसीलदार को तुरंत देवें जिससे आरबीसी 6[4 ]के प्रावधानों के तहत पीड़ित को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके साथ ही निर्देशित किया किसी भी लापरवाही की स्थिति में संबंधित कोटवार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. कोटवारों ने भी अपनी समस्याओं से एसडीएम विजय सिंह यादव को अवगत कराया इसके संदर्भ में एसडीएम ने तहसीलदार अमित दुबे को निर्देशित करते हुए नियमानुसार उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button