मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 का जिला स्तरीय आयोजन 01 अगस्त को।
मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 का जिला स्तरीय आयोजन 01 अगस्त को।
*जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता करने का मिलेगा अवसर*
मध्यप्रदेश पर्यटन एवं संवर्धन उद्देश्य को लेकर के वर्ष 2016 से प्रति वर्ष मध्य प्रदेश की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 का जिला स्तरीय आयोजन 01 अगस्त को प्रस्तावित है, जिसमें समस्त शासकीय एवं अशासकीय मध्य प्रदेश बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। जिसमें विद्यालय स्तर से 3-3 विद्यार्थियों का दल बनाया जाकर विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। जिले की पंजीकृत संस्थानों द्वारा पंजीकृत विद्यार्थियों को लेकर जिला स्तर पर दिनांक 01 अगस्त को चयनित कार्यक्रम स्थल नवल किशोर शिवहरे नर्सिंग महाविद्यालय, पातीराम पेट्रोल पंप के पास भिण्ड में उपस्थित होंगे। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न की जावेगी, प्रथम चरण पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें लगभग 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जो मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, संस्कृति, मध्य प्रदेश का इतिहास, राष्ट्रीय उद्यान, अभ्यारण, वन्य जीव संरक्षण एवं संवर्धन पर्यावरण संरक्षण आदि से संबंधित बहुविकल्पीय रिक्त स्थान एक शब्द में उत्तर आदि पर आधारित होंगे। लिखित परीक्षा में प्रथम 6 टीमों का चयन किया जाएगा, जिनके साथ द्वितीय चरण ऑडियो एवं वीडियो राउंड खेला जाएगा इसमें चयनित प्रथम तीन टीमों को मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से तीन दिन और दो रात तथा द्वितीय तीन टीमों को दो दिन और एक रात का भ्रमण पैकेज दिया जाएगा, जिसमें यातायात भोजन स्वल्पाहार, रात्रि विश्राम एवं भ्रमण संबंधी समस्त गतिविधियां मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के द्वारा संचालित की जावेंगी। जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त मार्गदर्शन में आयोजित की जावेगी।
क्विज मास्टर सत्यभान सिंह भदौरिया ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को 26 सितंबर 2025 को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता करने का अवसर प्रदान किया जाएगा, इस प्रतियोगिता में सामान्यतः ग्वालियर का किला, ओरछा के किला एवं मंदिर, मांडव, सांची, भीमबेटका, महेश्वर के किला, अटेर का किला, आलमपुर की छतरी, दतिया एवं इंदरगढ़ का किला, वन विहार जैसे कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, माधव राष्ट्रीय उद्यान, पेच अभ्यारण, पचमढ़ी की पहाड़ियां, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर आदि शहरों से संबंधित प्रश्न लिखित एवं ऑडियो, वीडियो राउंड में विद्यार्थियों से पूछा जाना संभावित हैं। भिण्ड जिले में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शासकीय/अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालक/बालिकाओं के द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित पर्यटन प्रतियोगिता 2025 में शत् प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित किया जाना है इसलिए संबंधित पंजीकृत विद्यालय 01 अगस्त 2025 को प्रातः 09:00 बजे के पूर्व अनिवार्यतः अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए क्विज मास्टर सत्यभान सिंह भदौरिया के मोबाइल नंबर 9009774640 एवं प्रबल श्रीवास्तव से मोबाइल नंबर 9826354207 पर संपर्क किया जा सकता है।




