घटना घटित करने से पहले एक बदमाश को देशी कटटा सहित सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।

घटना घटित करने से पहले एक बदमाश को देशी कटटा सहित सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में जिला भिण्ड रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द करते हुये थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों पर लगातार कार्यवाही जारी है। थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र लेकर वारदात की नियत से घूमने वाले अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 31.07.25 को सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति कमर में कटटा खुरसे हुये किसी वारदात की नियत से एमजेएस कॉलेज के पीछे घूम रहा है। सूचना को तत्काल थाना प्रभारी निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा गम्भीरता से लिया जाकर प्रधान आरक्षक अमित तोमर को मय टीम के साथ रवाना किया। टीम द्वारा एमजेएस कॉलेज के पीछे दबिश देकर एक आरोपी को 315 बोर का कटटा मय एक जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली भिण्ड पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पर थाना पर पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को उपलब्ध हुये अवैध शस्त्र के स्त्रोत व खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी कोतवाली, प्रआर अमित तोमर, संजय पाण्डेय, आर सन्दीप राजावत, अभिषेक यादव, दीपक राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




