ऊमरी पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार, 315 बोर का कट्टा व एक राउण्ड किया जप्त।

ऊमरी पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार, 315 बोर का कट्टा व एक राउण्ड किया जप्त।
मामला भिंड जिले के ऊमरी कस्बे का है, जहां ऊमरी पुलिस ने बाजार में दहशत फैलाने के उद्देश्य फायरिंग करने वाले 1 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल फरियादी ने 1 जुलाई को ऊमरी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी के भाई ने ट्रैक्टर चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जब फरियादी ने कहा कि मेरे बाइक को टक्कर क्यों मारी तो ट्रैक्टर चालक का भाई एवं उसके चाचा का लड़का आया और उसके साथ मारपीट कर दी, इतना ही नहीं ट्रैक्टर चालक के भाई ने अवैध हथियार कट्टा निकाल कर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया। मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन एवं डीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर एवं उनकी पुलिस टीम ने एक महीने से फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया, आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार कट्टा एवं कारतूस बरामद किया है ।




