No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिण्ड पुलिस ने 30 हजार के शातिर ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 07 अपराधों में फरार आरोपी पर कुल 25 अपराध है दर्ज।गोहद क्षेत्र में केशर चलाने वालो पर टैरर टैक्स के नाम पर लेता था बसूली।

भिण्ड पुलिस ने 30 हजार के शातिर ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 07 अपराधों में फरार आरोपी पर कुल 25 अपराध है दर्ज।गोहद क्षेत्र में केशर चलाने वालो पर टैरर टैक्स के नाम पर लेता था बसूली।

> लूट, डैकेती, चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास, मारपीट जैसें गम्भीर अपराध का है आदतन अपराधी।

> 8-9 अपराध में था चल रहा था स्थाई वारण्ट।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा काईम मीटिंग में मिलें निदेशों के पालन में अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव के निर्देशन एवं उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में जिला भिण्ड में अपराधों की रोकथाम, ईनामी आरोपी, चोरी, हत्या, लूट, डैकेती जैसे अपराधों के निराकरण एवं फरार आरोपियों की धरपकड हेतु समस्त थाना प्रभारियों का निर्देशित किया गया था इसी कम में थाना बरोही पुलिस टीम को ईनामी फरार बदमाश को गिर० करने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 11.08.2024 को थाना प्रभारी बरोही उनि अतुल भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ईनागी आरोपी दंदरौआ मन्दिर के पास है उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी बरोही एवं सायवर सेल की सयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बत्ताए गए स्थान दंदरौआ मन्दिर पर पहुँचें तो पुलिस टीम मन्दिर के पास पहुँचते ही मुख्य द्वार पर एक व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया जिसें पुलिस टीम ने पकडने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और अपने आप को गिर० से बचाने के लिए मकान की दीवार पर चढ़कर कूद गया दीबार से कूदने में आरोपी के दोनो हाथ व पैर में चोट आ गई और पैर से खून निकलने लगा पुलिस टीम द्वारा आरोपी को घेराबन्दी कर पकड लिया गया आरोपी के चोट की बजह से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में पुलिस निगरानी में भर्ती कराया गया है।

आरोपी गोहद क्षेत्र बंकेपुरा का रहने वाला है आरोपी गोहद क्षेत्र में चलने वाले कैशर से टैरर टैक्स के नाम पर वसूली करता है जिस पर से थाना गोहद में अपराध दर्ज है आरोपी शातिर है जिस पर 08-09 स्थायी वारण्ट जिला भिण्ड के थाना बरोही, गौहद, गौहद चौराहा, मालनपुर, जिला ग्वालियर महाराजपुरा, शिवपुरी बामोरी कलां से तथा आरोपी पर कुल 25 अपराध दर्ज है जिसमें लूट, डैकेती. हत्या का प्रसाय, चोरी, नकबजनी, अवैध वसूली, मारपीट जैसे अपराध शामिल है। उक्त आरोपी पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन द्वारा गिर० हेतु 30,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था

-: सराहनीय भूमिकाः-

थाना बरोही टीम उ०नि० अतुल भदौरिया, सउनि बाबू जादौन, आर विकास, आर० अनिल तोमर, आर०ओमवीर सिंह, आर० अर्जुन, आर० गजेन्द्र ।

सायवर सेल टीम निरीक्षक शिवप्रताप राजावत थाना प्रभारी उमरी, सायवर सेल प्रभारी उ०नि० वैभव तोमर, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रआर० महेश कुमार, प्रआर० प्रमोद पाराशर, प्रआर० सतेन्द्र यादव, प्रआर अजय कुमार, प्रआर अजय बघेलआर० आनन्द दीक्षित, आर० राहुल यादव, आर० हरपाल चौहान, आर रितिक, आर पवन यादव।

a

Related Articles

Back to top button