ताजा ख़बरें
नयागाँव पुलिस ने चोरी गयी एक भैस व एक पड़िया के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

नयागाँव पुलिस ने चोरी गयी एक भैस व एक पड़िया के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन व अति० पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, उप पुलिस अधीक्षक दीपक तोमर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नयागाँव उनि० देवेन्द्र राठौर के नेतृत्व मे चोरी व धरपकड़ अभियान की कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे थाना नयागाँव के अपराध क्रमांक 65/25 धारा 303(2) बीएनएस मे अज्ञात आरोपीगण की तलाश की जा रही थी जिसमे दिनांक 20.08.25 को मुखविर सूचना पर से दो आरोपीगण से चोरी की एक भैस व एक पड़िया को जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 80000/- रूपये है व आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे उनि० देवेन्द्र राठौर, प्रआर0 1030 कमल सिह परिहार, आर. 1101 सुशील वर्मा व आर. 941 रोहित यादव आदि की विशेष भूमिका रही ।




