ताजा ख़बरें
यातायात प्रभारी ने एनसीसी केडेट को सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में जागरूक किया।

आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव एवं उनकी टीम के द्वारा आईटीआई परिसर में सीनियर एवं जूनियर विंग एनसीसी कैडेट को सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में जागरूक किया गया एवं कैडेट को हेलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता,यातायात के नियमों के संबंध में बताया गया बाद में एनसीसी कैडेट को सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे कैशलैस ट्रीटमेंट योजना राहवीर योजना एवं हिट एंड रन योजना आदि के संबंध में जागरुक कर पंपलेट वितरण किए गए।इस अवसर पर थाना यातायात से आरक्षक मोहित तोमर एवं गिर्राज शर्मा उपस्थित रहे।