बालाजी दरबार की भिंड में निकाली गई विशाल कलश यात्रा के बाद 7 वीं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
बालाजी दरबार की भिंड में निकाली गई विशाल कलश यात्रा के बाद 7 वीं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
भिंडी ऋषि की पावन तपोभूमि भिंड के बालाजी दरबार में बुढ़वा मंगल के अवसर पर 7 वीं श्रीमद् भागवत कथा दंदरौआ धाम से पधारे व्यास पवन शास्त्री मिश्र के मुखारविंद हो रही है, जिसको लेकर बालाजी दरबार के महंत चौहान बाबा ने बताया कि 501 विशाल कलशों के साथ कलश यात्रा भिंड के मुख्य मंदिरों एवं मार्गो से निकाली गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथावाचक पवन शास्त्री मिश्र ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा भक्ति, ज्ञान, बैराग का अनूठा संगम है और जहां भी कथा होती है वहां सब कुछ प्राप्त हो जाता है, उन्होंने भिंड वासियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा सुनने की अपील की है, कथा 25 अगस्त से 31 सितंबर तक चलेगी और 2 सितंबर बुढ़वा मंगल के अवसर पर हवन और भंडारा होगा।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




