No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कांग्रेस नेतृत्व ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है,उसे पूरी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ निभाऊँगा – रामशेष बघेल।

कांग्रेस नेतृत्व ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है,उसे पूरी ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ निभाऊँगा – रामशेष बघेल।
*नवनियुक्त ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने भिंड में प्रथम नगर आगमन पर हुए अभूतपूर्व स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया*
भिण्ड । कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल की नियुक्ति के बाद प्रथम भिंड आगमन पर ग्वालियर से भिंड तक कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं एवं मित्रों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया। श्री बघेल ने अपनी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए एवं जिला में प्रथम आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए सभी कांग्रेस पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं, बड़े बुजर्गों,माताओ-बहनों एवं सहयोगियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया,और उन्होंने कहा कि वह जीवन भर अभूतपूर्व प्रेम और आर्शीवाद देने के लिए सदा ऋणी रहेगे।
रामशेष बघेल ने कहा कि वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप खरा उतरने की भरपूर कोशिश करेगे। उन्होंने कहा कि जिले में सामान्य राशन कार्ड और गरीबों के बीपीएल राशन कार्ड की समस्याओं, आवास योजना में घोटालों,ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नहीं गड्ढे है,जैसी तमाम जनसमस्याओं को लेकर नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों का घेराव हो या अघोषित बिजली कटौती,एवरेज बिल बिजली समस्याओं को लेकर बिजली घर पर प्रदर्शन,भिंड जिले की तहसीलों और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की कमी ओपीडी सुचारू रूप से नहीं चलती है,वार्डो में मरीजों को साफ चद्दर तकिया एवं अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है,व्याप्त समस्याओं को दूर कराने के लिए तत्पर रहेंगे,उन्होंने कहा कि किसानों के खाद की समस्याओं को लेकर समय-समय पर आंदोलन भी करना पड़े तो उसमें पीछे नहीं हटेगें और जिले की हर सोसायटी पर बिना भेदभाव के किसानों को खाद उपलब्ध हो इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। रामशेष बघेल ने कहा कि जननी स्वरूप कांग्रेस पार्टी के संगठन विस्तार के लिए जिला ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कमेटियां बनाकर पार्टी को मजबूत बनाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा और मतदाता सूची का बूथ स्तर पर अवलोकन करवा के वोट चोरी रोकने का प्रयास भी करेंगे साथ ही जिले की जनसमस्याओं को लेकर हर समय आमजनता के साथ हर समय पूरा संगठन खड़ा रहेगा।

a

Related Articles

Back to top button