वीर पुरुष राणा सांगा का अपमान सहन नहीं करेंगे-देवेश शर्मा। भिंड में परशुराम सेना ने रामजीलाल सुमन का पुतला किया दहन।
वीर पुरुष राणा सांगा का अपमान सहन नहीं करेंगे-देवेश शर्मा। भिंड में परशुराम सेना ने रामजीलाल सुमन का पुतला किया दहन।
भिंड में परशुराम सेना का आक्रोश देखने को नजर आया। यहां पर बता दें कि समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राजपूताना वीर राणा सांगा के ऊपर दिए गए विवादित बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। राजपूताना वीर राणा सांगा के ऊपर दिए गए विवादित बयान के लिए आज भिंड में परशुराम सेना के नेतृत्व में परेड चौराहे पर पुतला दहन किया,पुतला दहन के दौरान राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा सोनू ने कहा कि वीर राणा सांगा हमारे गौरव है एवं देश के लिए उन्होंने बलिदान दिया है ऐसे वीर योद्धा के लिए अगर कोई विवादित टिप्पणी करता है तो उसका तो मुँह काला करना चाहिए तथा उन्हें समाजवादी पार्टी से निष्काषित करना चाहिए तथा इन्हें संसद से निष्कासित और देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज कर सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




