भिंड मध्य प्रदेश श्रमजीवी संघ का जिलाध्यक्ष गणेश भारद्वाज एवं उनकी टीम के द्बारा पत्रकारों के हितों में संभागीय नहीं बल्कि प्रदेशस्तरीय रूपरेखा वाला सफल कार्यक्रम संपन्न।

भिंड मध्य प्रदेश श्रमजीवी संघ का जिलाध्यक्ष गणेश भारद्वाज एवं उनकी टीम के द्बारा पत्रकारों के हितों में संभागीय नहीं बल्कि प्रदेशस्तरीय रूपरेखा वाला सफल कार्यक्रम संपन्न।
भिंड में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का एक दिवसीय चंबल संभाग स्तरीय पत्रकारों की पाठशाला कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पत्रकारों की हितों की बात रखी गई। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सलभ भदौरिया के अलावा वरिष्ट पत्रकार राकेश पाठक, देव श्रीमाली, जयंत तोमर सहित कई प्रदेश स्तरीय एवं स्थानीय पत्रकार और मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभाग स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने भिंड जिला अध्यक्ष गणेश भारद्वाज एवं उनकी टीम के द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रम की तारीफ की। कार्यक्रम दो सत्र में चला, पहले सत्र में पत्रकारों के हितों की बात रखी गई और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। वहीं दूसरे सत्र में भाजपा की ओर से जिला पंचायत अध्यक्षा कामना भदौरिया एवं कांग्रेस की और से पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह कार्यक्रम में शामिल हए, जहां कामना भदौरिया ने पत्रकारों की कार्यशैली की शायराना अंदाज में तारीफ करते हुए कहा कि पत्रकार अपनी बात निडरता से रखें, वहीं पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन के संबंध में कहा कि वह इसको लेकर कलेक्टर से बात करेंगे और पत्रकारों का जो हक है वह मिलना चाहिए। इसके अलावा सभी पत्रकारों के लिए स्वल्पाहार से लेकर भोजन की भी व्यवस्था की गई, कार्यक्रम का नाम भले ही संभागस्तरीय रखा हो मगर कार्यक्रम प्रदेशस्तरीय जैसा रहा।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




