No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लहार पुलिस ने बढोखरी में युवती के अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपिया को किया गिरफ्तार।

लहार पुलिस ने बढोखरी में युवती के अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपिया को किया गिरफ्तार।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के विशेष निर्देशन मे एवं एसडीओपी रविन्द्र बिलवाल अनुभाग लहार के मार्गदर्शन मे थाना लहार की टीम द्वारा दिनाँक 19.02.2024 को ग्राम वङोखरी में भूसा के कूप में मृतिका उम्र करीब 22 वर्ष की संदिग्ध हालत में मिली लाश की हत्या का खुलासा किया है। फरियादी रामू शाक्य पुत्र सुरेश शाक्य निवासी ग्राम बङोखरी की रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 5/2024 धारा 174 जाफौ. का कायम कर जाँच में लिया गया। जाँच के दौरान प्राप्त तकनीकी साक्ष्य, परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं ग्रामीणों से गहन पूछताछ के आधार पर गाँव की महिला आरोपिया का संलिप्त होना पाया गया, जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने मृतिका की हत्या करना कुबूल किया और आरोपिया व्दारा उक्त घटना करने का कारण बताया कि मृतिका का उसके इकलोते पुत्र से काफी समय से सम्बन्ध थे और लगातार एक दूसरे से बातचीत करते रहते थे जिसकी बदनामी गाँव एवं समाज में होने लगी थी एवं इसी बदनामी के कारण मेरे लङके की दो बार सगाई होकर टूट चुकी थी तथा मृतिका उसके इकलोते पुत्र से शादी करने का दबाब बना रही थी। इस कारण अपने बेटे को पति के साथ अहमदाबाद भेज दिया था फिर भी लगातार फोन पर मृतिका व आरोपिया का बेटा सम्पर्क में थे, इसलिये आरोपिया का बेटा कहीं और शादी नही कर रहा था और लगातार मृतिका के सम्पर्क में था। इसलिये लङके के रास्ते से मृतिका को हटाने के लिये उसने दिनाँक 18-19/02/2024 की रात्री में मृतिका को उसके घर से बुलाकर तिलक सिंह जादौन के गोडा में ले जाकर उसके शॉल व दुपट्टा से गला दबाकर हत्या करके मृतिका की लाश को भूसे के कूप में छिपा दिया था। आरोपिया को आज दिनाँक 24.02.2024 को गिरफ्तार किया गया है एवं प्रकरण में अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर विवेचना की जा रही है। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के व्दारा 10,000 /- रूपये का इनाम घोषित किया गया था ।.

सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक परमानंद शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, निरीक्षक अनीता मिश्रा थाना प्रभारी आलमपुर, उनि. वंदना शर्मा, का.उनि. सुरेश दत्त मिश्रा, का. उनि. भैयालाल, का.प्र.आर. 551 सुनील शर्मा, आर. 201 सुशील शर्मा, महिला आर. 520 नसरीन बानों, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, सउनि. सत्यवीर सिंह, आर. आनंद दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button