ताजा ख़बरें
अनुशासन एवं संयम बनाए रखें किसान, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद- एसडीएम लहार।

अनुशासन एवं संयम बनाए रखें किसान, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद- एसडीएम लहार।
तहसीलदारों ने किसानों को करवाया टोकन का वितरण।
एसडीएम विजय सिंह यादव ने किसानों को खाद आपूर्ति की आवश्यकता को देखते हुए तहसीलदार दीपक शुक्ला एवं प्रभारी तहसीलदार अरविंद शर्मा को खाद वितरण केंद्रों पर भेजा।
तहसीलदार दीपक शुक्ला एवं प्रभारी तहसीलदार अरविंद शर्मा के द्वारा मौके पर पहुंचकर पुलिस बल की सहायता से किसानों को टोकनों का वितरण करवाया गया, किसानों को निर्वाध रूप से खाद का वितरण कराया जाएगा।
एसडीएम लहार विजय यादव ने किसानों से अपील कर कहा है कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है एवं शासन द्वारा लगातार खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान अनुशासन एवं संयम बनाए रखें, लगातार खाद का वितरण किया जाएगा।




