भिंड में वैक्सीन लगने के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 4 छात्राओं को देर शाम जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

भिंड में वैक्सीन लगने के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 4 छात्राओं को देर शाम जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
मामला भिंड जिले के अटेर के क्यारीपुरा हाईस्कूल का है, जहां कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूल में टीडी वैक्सीन लगाई गई थी, जो टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाव के लिए लगवाई जाती है जिससे 4 छात्राओं को घबराहट,चक्कर ओर उल्टी आने लगी
तब इलाज के लिए शिक्षकों ने सुरपुरा अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में रैफर कराया।
ग्रामीणों के बताएं अनुसार 4 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी जिन्हें सुरपुरा अस्पताल में भर्ती कराया था, मगर चारों छात्राओं की गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल में रैफर कराया गया जिसमें नेहा निवासी कल्याणपुरा, निशा निवासी कल्याणपुरा, करिश्मा निवासी मदैयापुरा,लवीश निवासी मदैयापुरा शामिल हैं।
पूरे मामले पर जिला सीएमएचओ शिवराम सिंह कुशवाह ने कहा कि गुरुवार के दिन सभी स्कूलों में टीडी वैक्सीन लगाई जाती है जिनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है हो सकता है कि कुछ छात्राएं जो खाना खाकर नहीं आई हो और वैक्सीन लगवाई गई हो जिस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई होगी, मगर अब उनका इलाज जारी है और आराम भी है।




