उप संचालक कृषि ने मैसर्स बंसल खाद भण्डार एवं मैसर्स जयगुरूदेव खाद बीज भण्डार का उर्वरक अनुज्ञप्ति पंजीयन को किया निलंबित।
उप संचालक कृषि ने मैसर्स बंसल खाद भण्डार एवं मैसर्स जयगुरूदेव खाद बीज भण्डार का उर्वरक अनुज्ञप्ति पंजीयन को किया निलंबित।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उर्वरक पंजीयन अधिकारी भिण्ड के.के. पाण्डेय ने मैसर्स बंसल खाद भण्डार एवं मैसर्स जयगुरूदेव खाद बीज भण्डार का उर्वरक अनुज्ञप्ति पंजीयन को निलंबित कर दिया है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उर्वरक पंजीयन अधिकारी भिण्ड श्री पाण्डेय ने आदेश जारी कर कहा है कि मैसर्स बंसल खाद भण्डार, बेहट रोड़ मौ वार्ड नं. 13 विकासखण्ड गोहद जिला भिण्ड के द्वारा भण्डारित यूरिया उर्वरक 30.00 मै.टन एवं मैसर्स जयगुरूदेव खाद बीज भण्डार बेहट रोड़ मौ विकासखण्ड गोहद जिला भिण्ड के द्वारा भण्डारित यूरिया उर्वरक 38.88 मै.टन का किसानों को वितरण नहीं किया गया और आई.डी. पर लंबित समय से यूरिया उर्वरक प्रदर्शित हो रहा है जिसे किसानों को वितरण हेतु शासकीय विक्रय केन्द्रों से वितरण करने हेतु निर्देशित करने के उपरांत भी उर्वरक का वितरण न तो विक्रय केन्द्र से किया और न ही प्रतिष्ठान से किया गया। जो कि उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 की धाराओं के अंतर्गत दोषी सिद्ध होते हैं।
अतः उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उर्वरक पंजीयन अधिकारी भिण्ड के.के. पाण्डेय ने प्रतिदर्श शक्तियों का प्रयोग करते हुये उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 04 एवं 05 के अंतर्गत मैसर्स बंसल खाद भण्डार, बेहट रोड मौ वार्ड नं. 13 विकासखण्ड गोहद एवं मैसर्स जयगुरूदेव खाद बीज भण्डार बेहट रोड़ मौ विकासखण्ड गोहद जिला भिण्ड का उर्वरक अनुज्ञप्ति पंजीयन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।




