सबकी सहभागिता से होगा सफल जल गंगा संवर्धन अभियान – संभाग समन्वयक।

सबकी सहभागिता से होगा सफल जल गंगा संवर्धन अभियान – संभाग समन्वयक।
गोहद और मेहगांव में जन अभियान परिषद के चंबल सम्भाग समन्वयक का भ्रमण।
प्रदेश सरकार का सबसे महत्वाकांक्षी अभियान है जल गंगा संवर्धन अभियान इस अभियान में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की समस्त गठित समितियां, मेंटर्स, छात्र भी सहभागिता कर रहे हैं और विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। आने वाले दिनों में ग्रामों में और भी अधिक से अधिक ग्रामवासियों की सहभागिता को सुनिश्चित किया जाएगा। जिससे उक्त अभियान को सफल बनाया जा सके। उक्त बात मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के चंबल संभाग के संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने कही। वह भिंड जिले के मेहगांव और गोहद विकासखंड के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने मेहगांव विकासखंड के दोनियापुरा, देवरी, मेहगांव नगर और गोहद विकासखंड के कल्याणपुरा, पाली डिरमन और पिपरसाना ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा और बृजेंद्र शर्मा सहित उक्त ग्रामों के सरपंच, तथा परिषद की प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, मेंटर्स, छात्र और छात्राएं, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा और बृजेंद्र शर्मा ने किया।
उक्त ग्रामों में बोलते हुए संभाग समन्वयक ने कहा कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सरकार की योजनाओं को ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इस हेतु जन जागरूकता के कार्य निरंतर किया जा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामों में चौपाल, जल स्रोतों की सफाई कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, बोरी बंधान आदि गतिविधियों के साथ-साथ दीवाल लेखन और रैली, जल संगोष्ठी आदि के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसमें सभी परिषद की इकाइयों की प्रमुख भूमिका है, यह कार्य निरंतर रहे। इस दौरान उन्होंने जन सूचना केंद्र, संस्कार केंद्र, वाचनालय, नर्सरी स्थलों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही नर्सरी एवं आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। जिला समन्वयक ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी लोग अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं उनकी देखभाल करने हेतु जागरूक करने को कहा।




