एसडीम लहार को निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल मडोरी में 203 में से महज 04 बच्चे ही उपस्थित मिले, दो शिक्षक बिना सूचना मिले अनुपस्थित।
एसडीम लहार को निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल मडोरी में 203 में से महज 04 बच्चे ही उपस्थित मिले,दो शिक्षक बिना सूचना मिले अनुपस्थित।
एसडीएम विजय सिंह यादव के द्वारा हाई स्कूल मंडोरी एवं हायर सेकेंडरी स्कूल अजनार का औचक निरीक्षण किया गया.. सर्वप्रथम एसडीएम ने शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर चेक किया जिसमें स्कूल में पदस्थ 08 शिक्षकों के विरुद्ध मात्र 06 शिक्षक उपस्थित मिले
शिक्षक सुरेंद्र सिंह, हरिशंकर सिंह एवं स्कूल महेश सिंह कुशवाहा अनुपस्थित मिले. स्कूल में शिक्षको की व बच्चों की अनुपस्थिति एवं साफ सफाई की गंभीर अव्यवस्था को देखते हुए प्राचार्य दिलीप सिंह परिहार को एसडीएम ने फटकार लगाई एवं प्राचार्य जितेंद्र सिंह कुशवाहा की असंचाई प्रभाव से दो वेतन वृद्धि रोकने एवं अनुपस्थिति दोनों शिक्षकों का 3-3 दिन का वेतन राजसात करने एवं शिक्षक ऋषि तिवारी जो बिना किसी सूचना एवं रिकॉर्ड के माह जून जुलाई मे जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिसर मे ड्यूटी पाए गए जिसका कोई रिकॉर्ड शिक्षक द्वारा एवं प्राचार्य द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया एवं उक्त शिक्षक की अन्य अनीयताओं को देखते हुए एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह बघेल को दिये
*एक ही कैंपस में दो आंगनबाड़ी केंद्र, दोनों पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला*
इसके बाद अनुभागीय दंडाधिकारी ने स्कूल कैंपस में ही उपस्थित दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की दोनों आंगनबाड़ी केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला एवं दोनों कार्यकर्ताएं ड्रेस में नहीं थी एक आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका सन्नो देवी बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई दोनों कार्यकर्ताओं को परियोजना अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी करने एवं अनुपस्थिति सहायिका का तीन दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश परियोजना अधिकारी लहार को दिए..
*हायर सेकेंडरी स्कूल अजनार में दिए समिति समूह को हटाने के निर्देश* अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल अजनार का निरीक्षण किया गया जहां कुल दर्ज 78 बच्चों के विरुद्ध 22 बच्चे ही उपस्थित मिले कक्षा 12वीं एग्रीकल्चर में एसडीएम ने 20 मिनट तक बच्चों को पढाया. मध्यान भोजन की जानकारी लेने पर प्राचार्य ने बताया कि समूह के द्वारा कभी कभार भोजन दिया जाता है एवं वह भी गुणवत्ताहीन दिया जाता हैं उक्त समूह की अनियमित को देखते हुए मौके से ही जनपद सीईओ लहार को निर्देशित करते हुए स्कूल में कार्यरत जय बजरंगबली समूह को तत्काल प्रभाव से हटाकर शाला प्रबंधन समिति को मध्यान भोजन प्रदायगी का कार्य दिए जाने हेतु निर्देशित किया जाए
*जन शिक्षक की भी एक वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश*
शासन के द्वारा स्कूलों के सतत निरीक्षण एवं प्रभावी शिक्षण व्यवस्था को क्रियान्वित करने के लिए प्रतिमाह CAC के 15 भ्रमण निर्धारित किए गए हैं परंतु हाई स्कूल मंढोरी की अव्यवस्था को देखते हुए जन शिक्षक मुलायम सिंह राजावत एवं धर्मेंद्र तिवारी की असंचीय प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए
इस निरीक्षण में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह बघेल भी साथ रहे।




