No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

08 मार्च को नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न।

08 मार्च को नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 08 मार्च, 2025 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में उमेश पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के निर्देशन में एवं मनोज कुमार तिवारी (सीनि.), विशेष न्यायाधीश/समन्वयक अधिकारी ने0लो0अदा0 की अध्यक्षता में एवं श्री कमलेश भरकुंड़िया सी0जे0एम0 भिण्ड एवं सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में जिला-अभिभाषक, भिण्ड की ओर से विनीत मिश्रा, अध्यक्ष तथा हिमांशु शर्मा, सचिव एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में विशेष न्यायाधीश/समन्वयक अधिकारी नेश0लो0अदा0 भिण्ड द्वारा बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण से ने0लोक0अदा0 के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाकर, यह अपील कि गई की नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निपटाये जाने हेतु पक्षकारगणों को प्रेरित करने का प्रयास करें, साथ ही ने0लो0अदा0 के माध्यम से अधिक से अधिक पक्षकारगण को लाभ प्रदाय हो सके इस हेतु अपना सहयोग प्रदान करें तथा उक्त बैठक में सभी अधिवक्तागण को इस बावत् प्रेरित किया गया कि वे अपने पक्षकारों के मामले, जिनमें राजीनामा की संभावना है उनमें पक्षकारणों से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को आगामी लोक अदालत में निपटाने का प्रयास करें, जिससे आगामी लोक अदालत में अधिकतम प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सकें।

a

Related Articles

Back to top button