बॉलीवुड अभिनेता, WWE रेसलर सौरभ गुर्जर पहुंचे भिंड के दबोह, युवाओं ने किया स्वागत।
बॉलीवुड अभिनेता, WWE रेसलर सौरभ गुर्जर पहुंचे भिंड के दबोह, युवाओं ने किया स्वागत।
जाने माने फिल्म अभिनेता एवं WWE रेसलर सौरभ गुर्जर भिंड के दबोह कस्बे में पंहुचे उन्हें देखने के भारी संख्या में युवा पहुंचे। यहां पर बता दें कि ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के रहने वाले, महाबली भीम के नाम से जाने बाले अभिनेता सौरव गुर्जर का उनके हजारों प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके में सौरभ गुर्जर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि भिंड जिला वीरों की तपोस्थली है, मैं यहां आकर स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। सौरभ गुर्जर ने कहा कि सबसे अधिक भिंड जिले के युवा सेना में भर्ती होकर ना सिर्फ देश की रक्षा करते है बल्कि देश की रक्षा के लिए शहीद भी हो जाते हैं।
उन्होंने ने नयी पीढ़ी को संदेश देते हुए कि युवा पीढ़ी व्यसनों को छोड़कर देश को विश्व गुरु बनाने वाले सपने जो स्वामी विवेकानंद जैसे महान पुरुषों ने देखें हैं उन्हें साकार करें।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




