उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भूख हड़ताल पर बैठे संतों से मिले।
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भूख हड़ताल पर बैठे संतों से मिले।
भूख हड़ताल पर बैठे एक संत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में पहुंचकर जाना हाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमन्त कटारे आज ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे 719 को सिक्स लेन बनाने की माँग को लेकर भिंड में खंडा रोड स्थित धरने एवं भूख हड़ताल पर बैठे संतों के बीच पहुँचे, उन्होंने कहा कि संतो के द्वारा धरना देना हम सबके लिए बड़ी शर्म की बात है। हेमंत कटारे ने कहा कि नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर उनके द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठाया गया था, लेकिन सरकार के द्वारा अब तक कोई सुनवाई नहीं है जिसको लेकर संतों को धरने पर बैठना पड़ा और उनका संतो से निवेदन है कि वह भूख हड़ताल खत्म करें। लेकिन संत समाज अपनी मांग पर अडिग है संत कालिदास महाराज ने कहा कि भिंड जिले के पांचो विधायक मिलकर आए और सरकार से बात कर नेशनल हाईवे का कार्य प्रारंभ करवाए तब वह धरना समाप्त करेंगे।
*भूख हड़ताल में बीमार हुए संत से मिले हेमंत कटारे*- भूख हड़ताल पर बैठे एक संत की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अस्पताल पहुंचकर बीमार संत का हाल जाना और कहा हम सबके लिए बड़े दुर्भाग्य और शर्म की बात है की नेशनल हाईवे को लेकर संत भूख हड़ताल पर बैठे हैं सरकार को भिंड नेशनल हाईवे चौड़ीकरण को लेकर जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




