पुलिस ने चोरी गई 95 हजार रूपये कीमत की 35-40 बकरियों को बरामद किया ।

पुलिस ने चोरी गई 95 हजार रूपये कीमत की 35-40 बकरियों को बरामद किया ।
मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में घटित चोरी की घटनाओं का खुलासा कर, आरोपीगण की पतारसी तथा गिरफ्तारी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त थाना प्रभारीगण जिला मुरैना को निर्देशित किया गया, उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी बामौर आदर्शकांत शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में उनि सुखदेव सिंह चौहान थाना प्रभारी सुमावली द्वारा कार्यवाही की गई। यह कि थाना सुमावली क्षेत्रांन्तर्गत दिनांक 10.02.2024 को दोपहर करीबन 12:00 बजे दूदखोह के जंगल से अज्ञात आरोपीगण द्वारा करीबन 35-40 छोटी-बड़ी बकरियो को चोरी कर ले जाने की घटना पर से थाना सुमावली पर अज्ञात अरोपियों के विरूद्ध धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उपनिरीक्षक सुखदेव सिह चौहान थाना प्रभारी सुमावली द्वारा चोरो पर सिकन्जा कसने के लिये सभी यथासंभव स्थानो पर दबिश दी गई तथा मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चोरों द्वारा चोरी किए गए पशुधन का पीलीखाह नामक स्थान पर कहीं छुपाकर रखा हुआ है, मुखबिर की उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मय हमराही फोर्स के जंगल में लगातर सर्चिग अभियान चलाकर चोरी की गई 35-40 छोटी बड़ी बकरियों अनुमानित कीमत लगभग 95000- रूपये (पंचानबे हजार रूपये) को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह चौहन, थाना प्रभारी सुमावली मय हमराह स्टाफ सउनि अश्वकुमार, प्रआर0 720 रामसेवक, प्रआर0 184 राजेन्द्र, प्रआर0 799 रामसिह, आर0149 रामचित्र, आर० चालक 314 सुभाष की सराहनीय भूमिका रही।




