कर्तव्य स्थल ग्रीन हाउस पर एसडीएम मेहगांव एवं मंच के सामने दांयी ओर डिप्टी कलेक्टर

कर्तव्य स्थल ग्रीन हाउस पर एसडीएम मेहगांव एवं मंच के सामने दांयी ओर डिप्टी कलेक्टर भिण्ड देखेंगे कानून व्यवस्था।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव का एक दिवसीय दौरा 06 मार्च 2024 को जिला भिण्ड अंतर्गत नगर भिण्ड में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित होने से भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यालयीन आदेश 01 मार्च 2024 से अधिकारियों की ड्यूटी उनके नाम के सम्मुख स्थान पर दिनांक 06 मार्च 2024 को प्रातः 07 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लगाई गयी है।
अब कार्यक्रम स्थल स्थित ग्रीन हाउस पर शिवांगी अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव एवं कर्तव्य स्थल मंच के सामने दांयी ओर नवनीत शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भिण्ड की ड्यूटी लगायी गई है। सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने मजिस्ट्रियल बैज एवं परिचय पत्र के साथ डयूटी स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गये दायित्व का पालन करेंगे साथ ही अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक एवं महिला, पुरूष पटवारियों की ड्यूटी आवश्यकता अनुसार स्वयं लगायेंगे।




