ताजा ख़बरें
विधायक ने 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्कूल के कमरों का किया लोकार्पण।

विधायक ने 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्कूल के कमरों का किया लोकार्पण।
विधायक संजीव सिंह ने भिंड जिले के ऊमरी पंचायत में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 20.05 लाख रुपए की राशि से निर्मित पांच अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया। विधायक संजीव सिंह ने उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर ऊमरी शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र सिंह तोमर, समस्त स्टाफ, छात्र छात्राएं एवं ऊमरी सरपंच वीरेंद्र पुनू यादव, जिला पंचायत सदस्य पति नीतू यादव सहित कई स्थानीय एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। विधायक संजीव सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए कोई और कसर नहीं छोड़ेंगे।




