कफ सीरप से हुई बच्चों की मौतों पर कांग्रेस का धरना, कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ मंत्री से मांगा जवाब।
कफ सीरप से हुई बच्चों की मौतों पर कांग्रेस का धरना, कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ मंत्री का मागा इस्ती़फा।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सहित प्रदेश भर में कफ सीरप से हुई करीब 25 से अधिक बच्चो की मौतों और सैकड़ों बच्चों के गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के विरोध में भिंड कांग्रेस ने जिला अस्पताल परिसर में शहर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया के नेतृत्व में मूक धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अस्पतालों में दवा की जगह जहर बाँट रही है, उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा सहित प्रदेश में कफ सीरप के पीने से हुई बच्चों की मौत इस बात का जीता जागता उदाहरण है। जिलाअध्यक्ष ने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं, अभी तक स्वास्थ्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त क्यों नहीं किया,इस अवसर पर डॉ राधेश्याम शर्मा, रेखा भदौरिया, अनिल भारद्वाज सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।




