संपदा 2.0 के माध्यम से सम्पत्ति से जुडे़ काम अब और भी आसान,धोखाधडी एवं जालसाजी होगी बंद।

संपदा 2.0 के माध्यम से सम्पत्ति से जुडे़ काम अब और भी आसान,धोखाधडी एवं जालसाजी होगी बंद।
जिले में संपदा 2.0 पर सब रजिस्ट्रार अर्चना दिनकर द्वारा आज एक बसीयतनामा का सॉफ्टवेयर संपदा 2.0 पर पंजीयन किया गया। जिसमें पक्षकार आलोक सोनी द्वारा अपनी पुत्री एंजल को अपनी दुकान की बसीयत की गई जिसे सेवा प्रदाता अरूण सिंह द्वारा तैयार किया गया। इससे पूर्व 21 अक्टूबर 2024 को उप पंजीयक सुनील शर्मा द्वारा एक वसीयत का पंजीयन संपदा 2.0 पर किया गया।
अब संपदा 2.0 पर दस्तावेज का पंजीयन आसानी से हो सकेगा। भिण्ड जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर के उपयोग से धोखाधडी एवं जालसाजी बंद होगी, इस सॉफ्टवेयर की प्रमुख विशेषताऐं जैसे आधार बायोमेट्रिक ई-केवायसी, मोबाइल ओटीपी द्वारा ऑथेन्टिकेशन एवं बसीयतनामा, विक्रय पत्र, अनुबंध पत्र, पावर ऑफ अटॉर्नी, लीज इत्यादि की डीड को सभी पक्षकारों द्वारा ऑनलाईन सत्यापन का प्रावधान है।




