कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल ने जानकारी दी कि वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का लक्ष्य पूरा, साथ ही भिंड में जेल ना होने,गायों की समस्या, नेशनल हाईवे जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा पर साधा निशाना।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल ने जानकारी दी कि वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का लक्ष्य पूरा, साथ ही भिंड में जेल ना होने,गायों की समस्या, नेशनल हाईवे जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा पर साधा निशाना।
कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि भिंड में कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत जो एक लाख का लक्ष्य मिला था उसे पूरा कर लिया है। इस मौके पर उन्होंने भिंड जिले में नेशनल हाईवे चौड़ा नहीं होने के कारण कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं मगर सरकार को कोई चिंता नहीं है ,साथ ही जिला मुख्यालय पर जेल नहीं होने से कैदियों के परिजन को मिलने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है, नामांतरण में देरी होने के चलते लोग परेशान होते हैं, शस्त्र लाइसेंस के रिनूवल में की फीस में वृद्धि होने से शास्त्रधारी मुश्किल में है, इसके अलावा जिला अध्यक्ष बेसहारा गायों जैसी अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के साथ-साथ भिंड जिले में लगातार भाजपा के सांसद बनते आए हैं फिर भी आमजन से लेकर किसान और हर वर्ग परेशान नजर आ रहा है, उन्होंने कहा आम लोगों की ऐसी कई समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी।




