लहार पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर कर लूट का मशरूका भी किया जप्त।

लहार पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर कर लूट का मशरूका भी किया जप्त।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव , अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के व्दारा दिये गये विशेष निर्देश एवं आदेश के पालन में एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी जी अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में थाना लहार पुलिस को लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता ।
दिनाँक 23.06.2024 को फरियादी बाबू राम दोहरे पुत्र अमर सिंह दोहरे उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 14 जनकपुरा कस्बा लहार की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 180/2024 धारा 394,34 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 120 बी भादवि इजाफा की गई बाद प्रकरण में आरोपीगणों को नामजद कर दिनाँक 04.09.2024 को आरोपी पंकज राजावत पुत्र चन्द्र भान सिंह राजावत को गिरफ्तार कर आरोपी पंकज का दिनाँक 06.09.2024 तक का न्यायालय से पीआर लिया गया बाद आरोपी पंकज की निशादेही में उसके कब्जे से लूटा गया मशरूका सोने चाँदी के जेबरात घटना दिनाँक, समय को आरोपी व्दारा पहिनी हुई टी शर्ट को जप्त किया गया बाद आरोपी पंकज राजावत को आज दिनाँक 06.09.2024 को माननीय न्यायालय भिण्ड पेश किया जा रहा है।
सराहनीय भूमिकाः-
निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, उनि. आशीष यादव, आर.62 अजय यादव, आर.1356 अक्षय दीक्षित, आर. 1048 धर्मेन्द्र तोमर, आर. 128 श्याम गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।




