देर रात गांव में मगरमच्छ घूसने से मचा हड़कंप, वन विभाग टीम के साथ एक्सपर्ट जग्गू परिहार ने रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा।

देर रात गांव में मगरमच्छ घूसने से मचा हड़कंप, वन विभाग टीम के साथ एक्सपर्ट जग्गू परिहार ने रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा।
देर रात एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मगरमच्छ गांव में जा घुसा, दरअसल मामला भिंड जिले के अटेर क्षेत्र के खिपोना गांव का है, जहां देर रात एक मगरमच्छ गांव में जा पहुंचा, मगरमच्छ देखकर गांव में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग टीम को बुलाया जिसमें प्रभारी बलवीर चौरसिया,जयकरन परिहार, भागीरथ के साथ साथ महज 19 वर्षीय रेस्क्यू एक्सपर्ट जग्गू परिहार भी पहुंचे, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 2 बजे खिपोना गांव से मगरमच्छ का खतरनाक रेस्क्यू किया और करीब 3:30 मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग टीम के साथ-साथ रेस्क्यू एक्सपर्ट जग्गू परिहार का आभार जताया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




