ताजा ख़बरें
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न।

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न।
कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक दिनांक 27 अक्टूबर को सम्पन्न हुई। बैठक में निर्देशित किया गया कि चम्बल नहर प्रणाली एवं राजघाट प्रणाली में पानी का संचालन 05 नवम्बर 2025 से ओसरा बंदी पद्यती से चलाया जाये एवं पानी नहर के अंतिम छोर पर पहले प्रदाय किया जाये।
बैठक में बताया गया कि बांध में जल भराव शत्-प्रतिशत है। भिण्ड जिले में नहरों से 162381 हेक्टर सिंचाई की जाती है। नहरों की साफ-सफाई का कार्य जारी है।
सभी कृषकगण कूलों की साफ-सफाई पानी आने से पहले करवा लें।




