जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया अनोखा जनता दरबार,कामना विथ काफ़ी कार्यक्रम के तहत लोगों से किया संवाद, लोगों ने की कार्यक्रम की सराहना।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया अनोखा जनता दरबार,कामना विथ काफ़ी कार्यक्रम के तहत लोगों से किया संवाद, लोगों ने की कार्यक्रम की सराहना।
लोगों ने शिकायतों के साथ-साथ सुझाव भी दिए।
नल जल योजना एवं गौशालाओं में भ्रष्टाचार और मूलभूत सुविधाओं के उठाए मुद्दे।
भिंड में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया ने अपने सरकारी आवास पर आज के दौर का अनोखा जनता दरबार लगाया, जिसे कामना विथ काफ़ी का नाम दिया गया, यानी कॉफी के बहाने लोगों से जनसंवाद किया, लोगों ने भी कामना विथ कॉफी कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ की गई और गरमा गरम कॉफी के साथ लोगों ने अपनी ना सिर्फ गरमा गरम समस्याएं बताईं बल्कि भिंड जिले को विकसित करने के लिए अपने सुझाव भी दिए, कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस, भूतपूर्व सैनिक, सरपंच, समाजसेवी, दिव्यांग संगठन, व्यापारी क्रिएटर, पत्रकार जनप्रतिनिधि एवं आमजन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अनोखे जनता दरबार में जिले में सबसे बड़ी जो समस्याएं निकल कर आईं वह नल जल योजना और गौशालाओं में भारी भ्रष्टाचार, ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण, इसके अलावा सड़क पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से भिंड के कई गांव आज भी कोंसों दूर है। युवाओं ने शिक्षा पर ज्यादा फोकस करने के लिए सुझाव दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया ने भी लोगों की शिकायतों एवं सुझावों को सुनकर कहा कि जिले में नल जल योजना को सुचारू रूप से चालू नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा, गौशालाओं को सभी लोगों के सहयोग से खास निगरानी कर नियमित तरीके से चलवाएंगे और जिले में शिक्षा स्वास्थ्य के सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा अगले जनता दरबार में यह भी बताया जाएगा कि लोगों की शिकायतों एवं सुझावों पर कितना अमल हुआ है ऐसे कार्यक्रम भविष्य में होते रहेंगे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




