No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आलमपुर में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव

आलमपुर। आलमपुर कस्बे में रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर चन्देल मोहल्ले में स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मन्दिर को युवाओं द्वारा भव्य तरीके से सजाया गया था। श्रीराम जानकी मन्दिर पर सुबह 11 बजे से ही दर्शनार्थियों का एकत्रित होने का क्रम शुरू हो चुका था। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन गाये जा रहे थे और जैसे ही दोपहर के ठीक 12 बजे तो मन्दिर परिसर आतिशबाजी, शंख ध्वनि के साथ भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी, हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी एवं जय श्रीराम के जयकारे गूंजने लगा। भगवान श्रीराम दरवार की आरती व भोग लगने के पश्चात दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। तो वहीं कटरा मोहल्ले में स्थित श्रीराम मन्दिर पर इस बार भी भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया।

a

Related Articles

Back to top button