No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधायक ने ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के जिला कार्यालय का किया शुभारंभ

भिण्ड। ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी द्वारा शहर के गल्ला मण्डी में कमेटी का नया कार्यालय स्थापित किया गया। जिसका शुक्रवार की शाम को उद्घाटन विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने फीता काट कर किया एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया। प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह ठेकेदार, जिलाध्यक्ष मोहन सिंह, उपाध्यक्ष रणवीर यादव, आईटी सेल प्रभारी मनोज श्रीवास एवं सभी पदाधिकारियों ने विधायक का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि जिस संगठन से जुड़े हैं, मेहनत से कार्य करिए। जिला पंचायत सदस्य हरिसिंह फौजी, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह ठेकेदार ने बताया कि यह संगठन गरीब वर्ग के परिवारों के लिए कार्य करता है, मप्र के 52 जिलों में हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं। आज भिण्ड जिले में हमारे संगठन का एक कार्यालय का शुभारंभ हुआ है, बाबा साहब ने एक बात कही थी कि शिक्षित रहो, संगठित रहो, संघर्ष करो। कार्यक्रम में जवासा पंचायत सरपंच राधेश्याम यादव, जनपद सदस्य मोतीराम गर्ग, मायाराम, दिसंबर सिंह सैनी, कार्यालय मंत्री धर्मेन्द्र सिंह, जनपद सदस्य रणवीर सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह सखवार, जिला अध्यक्ष भिण्ड धर्मवीर सिंह लोधी, कपिल सिंह नरवरिया, रमेश गर्ग एवं समस्त भिण्ड जिले की टीम मौजूद रही।

a

Related Articles

Back to top button