No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मन्दिरों पर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

फूफ के पोखर हनुमान मन्दिर पर चोरी करके फोफटी माता मन्दिर पर गोलक तोडऩे का प्रयास करते हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद

भिण्ड। फूफ कस्बा स्थित पोखर वाले हनुमान मन्दिर के पुजारी के कमरे से एवं भदाकुर रोड स्थित फोफटी माता मन्दिर से गोलक तोडऩे का प्रयास करने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर माल बरामदगी कर ली है।
जानकारी के अनुसार फूफ की फोफटी माता मन्दिर पर एक चोर द्वारा शुक्रवार रात मन्दिर की गोलक में डंडा फंसाकर उसे तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया गया। जिसमें वह गोलक तोडऩे में असफल रहा लेकिन उसकी करतूत की वीडियो मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद सुबह जब लोग मन्दिर में पूजा करने पहुंचे तब गोलक के मुंह को फटा देखकर मन्दिर पर लगे सीसीटीवी की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी गई तब उसमें चोर गोलक तोड़ता दिखाई दिया कुछ लोगों द्वारा उसकी अजय प्रताप पुत्र नारायण सिंह चौहान निवासी वार्ड क्र.12 फूफ के रूप में पहचान की गई। इसके बाद उसे रोड़ पर घूमता पकडक़र पूछताछ कर तलाशी करने पर उसके पास कुछ रुपयों के साथ एक चांदी का सिक्का व पोखर वाले हनुमानजी मन्दिर के बाबा का आधार कार्ड मिला। जो वह चोरी करने के दौरान उठा लाया था। जिसके बाद उसके द्वारा दोनों जगह चोरी की वारदात में शामिल होने पर स्वीकार किया गया, फिर लोगों द्वारा फूफ पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया और पोखर वाले हनुमानजी मन्दिर के बाबा को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा पूछताछ कर छानबीन करने पर उसके पास से मन्दिर से चोरी किया हुआ घंटा, छतरी, बाबा के कपड़े और पहचान पत्र रखा हुआ बैग, पैसे, चांदी के सिक्का आदि सामान जब्त किया गया। पोखर वाले मन्दिर के पुजारी रघुनाथ दास की फरियाद पर आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध क्र.50/23 दर्ज कर लिया है।

a

Related Articles

Back to top button