आरोपी चचेरे चाचा ने पोर्न फिल्म देखने के बाद अंटी खिलाने एवं कार्टून दिखाने के बहाने अपने 7 वर्षीय भतीजे की गला रेत कर की हत्या, एसपी ने किया खुलासा।

भिंड पुलिस ने 7 वर्षीय बालक के हत्यारे को 2 दिन में पकड़कर किया खुलासा।चचेरा चाचा ही निकला 7 वर्षीय मासूम का हत्यारा। कार्टून दिखाने एवं अंटी खेलने के बहाने जंगल में ले जाकर की निर्मम हत्या।मामला भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के सरसई गांव का है जहां पर 2 दिन पूर्व अज्ञात आरोपी ने 7 वर्षीय मासूम की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी,जो जिले की सबसे दुखद और अप्रिय घटना बताई जा रही थी, घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर नयागांव थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह चौहान एवं ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से दल बल के साथ घटनास्थल का घेराव कर संदेही को हिरासत में लिया था। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए एएसपी, डीएसपी सहित मौके पर पहुंचकर घंटों मौजूद रहे और 2 दिन में ही कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिए संदेही आरोपी चचेरे चाचा मोनू ने पुलिस को बताया कि वह पोर्न मूवी देखने के बाद अपने चचेरे भतीजे हनी को कार्टून एवं आंटी खेलने के बहाने जंगल में ले गया जहां अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया लेकिन जब कामयाब नहीं हुआ तो उसने अपने चचेरे भतीजे की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। जिसका प्रेस वार्ता में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने किया खुलासा।




