No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल मौ ने बूथों पर मनाई महात्मा ज्योतिवा राव फुले की जयंती

मौ। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल मौ द्वारा महात्मा ज्योत्वा राव फुले की जयंती बूथ क्र.244 रमतला का पुरा (रतवा) में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रघुराज सिंह गुर्जर, कार्यालय मंत्री डॉ. बेताल गौड उपस्थित रहे। मंच संचालन मोर्चा महामंत्री कप्तान कुशवाह एवं आभार परमाल सिंह कुशवाह ने प्रकट किया। सभी अतिथियों का स्वागत बेताल कुशवाह ने किया।
मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिवाराव फुले एक महान विचारक एवं वंचित शोषित गरीबों के एवं समाज सुधारक महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने समाज को समरसता में लाने के लिए गरीबों को भी बराबरी पर लाने का भरकस प्रयास किया, हम सबको उनके विचारों पर चलकर समाज को आगे करे एवं बच्चों को जरूर पढ़ाएं। कार्यक्रम में सहाब सिंह कुशवाह, लालसिंह, कोकसिंह, रामदास, रायसिंह, अतर सिंह, लाखन सिंह, बलवीर सिंह बघेल, भमर सिंह बघेल, लच्छीराम, गुलाब सिंह, जयसिंह, सत्यभान सिंह, परमाल सिंह कुशवाह, रमाशंकर बाल्मीकि, निर्देश कुशवाह, अजीत बघेल, अभिलाख कुशवाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button