No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर नौजवान जनसेवा का कार्य करें : रामहरी शर्मा

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने किया कार्यक्रम आयोजित

मेहगांव। कांग्रेस नेताओं ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर आश्रम में पहुंचकर बाबा साहब को माल्यार्पण कर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मप्र कांग्रेस के श्योपुर प्रभारी रामहरी शर्मा एडवोकेट से विशेष रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामअवतार चौधरी, सुभाष राठौर, नगर परिषद अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर, पार्षद केशव राठौर उपस्थित थे। सर्व प्रथम कांग्रेस नेताओं ने भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
अंबेडकर आश्रम परिसर में विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्योपुर जिले के सह प्रभारी रामहरी शर्मा एडवोकेट ने कहा कि आज हम सभी लोग नौजवान भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर किए गए कार्य हैं उनका अनुसरण करें तथा उनके पद चिन्हों पर चलकर जनसेवा करने का संकल्प लें, बाबा साहब ने हमेशा गरीब वंचित बेसहारा लोगों को सहारा दिया है।
इसी क्रम में कांग्रेस नेता सुभाष राठौर रामअवतार चौधरी ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया। कार्यक्रम को नप अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर, पार्षद केशव राठौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पवन चौधरी, रामेश्वर सिंह, जनक सिंह गुर्जर उर्फ बंटी, सरदार सिंह गुर्जर, संदीप शर्मा, सीमा नंदकिशोर राठौर, पप्पू गुर्जर, मनीष सिंह, दशरथ सिंह इत्यादि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button