No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सेन श्रीवास समाज ने मनाई सेन महाराज की जयंती

लहार। सेन श्रीवास समाज एकता मंच द्वारा समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्री सेन महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मिष्ठान वितरण कर अध्यक्ष निवास पर मनाई गई। जिसमें समाज के सभी युवाओं एवं बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश श्रीवास फौजी चंदावली वाले एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिजीत यागिक पंकज ने की।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद के पार्षद अभिजीत यागिक पंकज ने सेन महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेन श्रीवास समाज के संत सेन जी महाराज ईश्वर के अनन्य भक्त थे। उन्होंने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सदैव समाज को प्रेरित किया। मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है ऐसी सोच रखने वाले महान संत सेनजी महाराज हमारे आदर्श हैं, हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के अध्यक्ष द्वारा सेन महाराज के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में समाज के उपाध्यक्ष रामनरेश श्रीवास पप्पू, कोषाध्यक्ष मंगल सविता, सदस्यगण कल्लू श्रीवास, दीपू श्रीवास, आलोक सेन, पवन सेन, पुष्पेन्द्र सेन, श्यामू श्रीवास, मनोज श्रीवास, मोहित श्रीवास, देवांश यागिक कान्हा एवं समाज के कई लोग उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button