No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डिप्टी कलेक्टर ने जनसुनवाई में 80 आवेदनों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

भिण्ड। शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट भिण्ड में किया गया। जिसमें डिप्टी कलेक्टर नवनीत कुमार शर्मा ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर के समक्ष 80 आवेदन आए, जिन्हें संबंधितों को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर नवनीत कुमार शर्मा ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button