अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
प्रौढ़ ने स्वयं को गोली मारकर की आत्म हत्या, मर्ग कायम

भिण्ड। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मसूरी में एक प्रौढ़ व्यक्ति अपने घर में 12 बोर की अधिया से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम मामले विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार माताप्रसाद पुत्र सालेग्राम जोशी उम्र 32 साल निवासी ग्राम मसूरी ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की दोपहर में उसके बड़े भाई बबलू जोशी उम्र 45 साल से घर के कमरे में अपनी 12 बोर की अधिया बंदूक से स्वयं को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।




