हत्या के अपराध में फरार आरोपी को अमायन पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर की मार्गदर्शन में अमायन थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 10 दिन से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिह की है।
जानकारी के अनुसार अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम धोरखा में गत 11 अप्रैल के पूर्व रंजिश व पानी की लेजम को लेकर दो पक्षों के पंकज गुर्जर, रोशन गुर्जर, दिलीप गुर्जर, गब्बर गुर्जर, भगवंत गुर्जर, कथाकरण सिंह गुर्जर, राम अख्तयार सिंह गुर्जर, श्याम सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर में आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया था। जिसमें आरोपीगणों द्वारा वर्छी, भाले से हमला कर दिलीप गुर्जर पुत्र पुलवंद सिंह गुर्जर उम्र 55 साल निवासी ग्राम धौरखा की हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी करण सिंह गुर्जर, रामअख्तयार सिंह गुर्जर, श्याम सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर के विरुद्ध अपराध क्र.38/23 धारा 302, 307 भादंवि का प्रकरण कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था तथा प्रकरण के आरोपी रामअख्तयार सिंह गुर्जर, श्याम सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर को 12 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर न्यायलय के आदेश से उपजेल मेहगांव में जेआर पर निरुद्ध कराया गया तथा शेष फरार आरोपी करन सिंह गुर्जर की तलाश की जा रही थी।
अमायन थाना प्रभारी सुनील सिंह सिकरवार को शुक्रवार को रात्रि में सूचना मिली कि उक्त अपराध में फरार आरोपी करन सिंह गुर्जर अड़ोखर क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर से थाना प्रभारी ने ने पुलिस टीम गठित कर आरोपी करन सिंह गुर्जर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया तथा पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किया जाकर आरोपी का जेआर तैयार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमायन उपनिरीक्षक सुनील सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक कोमल सिंह, आरक्षक अजीत सिंह, जीतू यादव, सैनिक अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।


